मै कवि हूँ .. ख्वाब बेचता हूँ

मै कवि हु. . ख्वाब बेचता हूँ !
सपने बेचता हूँ, में अहसास बेचता हूँ .

जो लिखा है वो में बेबाक बेचता हूँ  . .
निश्चित ही नहीं, अनिश्चित भी बेचता हूँ में. .

समाझ का अच्छा बुरा-बुरा हर अहसास बेचता हूँ में.
ममता, समता, और प्रियतमा का प्यार बेचता हूँ में.

मै कवि हु.. ख्वाब बेचता हूँ में.. ज़िम्मेदारीओ का बोझ बेचता हूँ मै .
बचपन को वो मासूम मुस्कान बेचता हूँ  मै.

जो लिखा जो ना लिखा... जो सोचा वो ख्याल बेचता हूँ  में. . . अपनी जमी,अपना  आसमान बेचता हूँ मै

अपने खुदा से जुदा तेरे-मेरे नज़रीये की हर बात बेचता हूँ  . मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे के सकून का अहसास बेचता हूँ मै ..

Comments

Popular posts from this blog

मुखौटे युक्त समाज.

उसकी एक मुस्कान

Understanding