प्रजातन्त्र का तन्त्र-मंत्र

और इसी के साथ राजनीती के  योद्धाओ को अब आखिर कार कुछ समय के लिये आराम करने को मिल ही गया. . .

चुनाव के घमासान में बीजेपी के असला - बारूद
सरकार की योजनाओं की तरह मैदान में आते आते फुस्स हो गये और अब.
5 साल के लिये राजस्थान की राजनीती राष्ट्रीय पापु की अगवानी में चलाई जाये गी. . ..

गरीब के घर में अब वो फ्री के 500/1000 की लक्ष्मी अब शायद मई में होने वाले चुनव में फिर से आएगी. . . एक रात की खीर पूड़ी तब फिर से बडे चाव से खाई जाएगी. . .

और नेताजी सोचेंगे की देखो मेरी महनत रंग लाई हैं 500/1000 की लागत में अब 5 सालो तक गरीब के हिसे का गेहूं अनाज केरोसिन और ना जाने किया किया  नेताजी हजम करने वाले हैं ये तो खुद नेता जी  को भी पता नहीं हैं. .

पर गरीब चुप हैं क्यूकी उसको एक रात का राशन मिला था वोट देने से पहले. . . वो गरीब उस खीर और पूड़ी के निचे दबा हुवा हैं और दबा हुवा रहेगा अगली सरकार के आने तक. . .

किया कमाल की खीर पूड़ी हैं. . . एक बार खाने के लिये पुरे 5 साल का रासन दाव पर  लगा दिया. . .

गलती किस की गलत कौन??.
. ये तो ना गरीब बता पायेगा और ना ही वो नेता जी... 

चुनाव का अन्त तो बेसक आज हो गया अगले 5 साल तक के तमाम सपने अब पप्सा की उस सोना बनाने वाली  मशीन की कोरी कल्पना के समान ख़्वाबों में आएंगे.

Comments

Popular posts from this blog

मुखौटे युक्त समाज.

उसकी एक मुस्कान

Understanding